(CAA) के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने जाधवपुर से भवानीपुर तक ” रैली निकाली। इस दौरान टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां ने भी हिस्सा लिया। इस विशाल रैली में हजारों की संख्या में समर्थक जुटे। ममता बनर्जी ने रैली के दौरान बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों का जो उत्पीड़न किया गया वह उसकी निंदा करती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को कपड़ों से नहीं पहचाना जा सकता।
रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ‘बीजेपी ने विपक्षी दलों को संशोधित नागरिकता कानून पर विचार-विमर्श करने का वक्त ही नहीं दिया, इसे जल्दबाजी में पारित करवाया। मैंने बैज पहना जिसमें लिखा है नो सीएबी नो एनआरसी। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि आप भी ऐसा ही बैज बनवाएं और उसे पहने।’ पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, ‘मैंने सुना है कि वे कह रहे हैं कि प्रदर्शनकारियों की पहचान उनके कपड़ों से हो सकती है। मैं हैरान हूं। मैं आपसे पूछती हूं कि क्या आप मेरे कपड़ों से मेरी पहचान बता सकते हो?’
‘जामिया में जो हुआ, वो पहले कभी नहीं हुआ’
ममता ने आगे कहा, ‘सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए हर जिले, हर ब्लॉक में राखी बंधन आयोजित किया जा रहा है। रबींद्रनाथ टैगोर ने भी 1905 में बंगाल के विभाजन के बाद ऐसा ही किया था।’ दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प पर ममता ने कहा, ‘जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों का जो उत्पीड़न किया गया हम उसकी निंदा करते हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।’
‘सांप्रदायिक सौहार्द हमारा लक्ष्य’
बता दें कि पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पिछले कई दिनों से जारी हिंसा के बाद सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘नो सीएबी नो एनआरसी रैली’ बुलाई थी। तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित विशाल रैली में ममता बनर्जी ने कहा था कि सांप्रदायिक सौहार्द हमारा लक्ष्य है और हम पश्चिम बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं करेंगे।
पढ़ें-
‘सोमवार को भी निकाली थी रैली
‘
रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि नागरिकता कानून और एनआरसी को उनकी लाश पर ही राज्य में लागू किया जा सकता है। सोमवार को ममता ने रेड रोड से उत्तरी कोलकाता में रबींद्रनाथ टैगोर के आवास, जोरासांको ठाकुर बाड़ी तक रैली निकाली थी और हजारों की संख्या में समर्थकों ने उनका साथ दिया।
‘जब तक जिंदा हूं एनआरसी या नागरिकता कानून लागू नहीं होगा’
समर्थकों के हाथों में तख्तियां थीं जिनपर ‘ नो सीएए’ और ‘नो एनआरसी’ लिखा था। ममता ने सोमवार को कहा था,‘जब तक मैं जिंदा हूं, मैं एनआरसी या नागरिकता कानून कभी लागू नहीं करूंगी। आप चाहें तो मेरी सरकार को बर्खास्त कर दें या मुझे सलाखों के पीछे डाल दें लेकिन मैं यह काला कानून कभी लागू नहीं करूंगी। जब तक यह कानून निरस्त नहीं कर दिया जाता मैं संवैधानिक तरीके से प्रदर्शन करना जारी रखूंगी। यदि वे इसे बंगाल में लागू करना चाहते हैं तो उन्हें मेरी लाश पर ऐसा करना होगा।’
Source: National