मप्र में गत दो वर्षों में बलात्कार के दस हजार से अधिक मामले दर्ज

भोपाल, 17 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि पिछले दो वर्षों में बलात्कार के दस हजार से अधिक मामले पुलिस में दर्ज किये गये हैं। राज्य सरकार के गृह मंत्री बाला बच्चन ने मंगलवार को विधानसभा में पूर्व गृह मंत्री एवं भाजपा के विधायक भूपेन्द्र सिंह के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश में एक जनवरी 2018 से 20 नवंबर 2019 के बीच लगभग दो वर्षों में बलात्कार के 10,279 मामले दर्ज किये गये हैं। गृह मंत्री ने बताया कि एक जनवरी 2018 से 20 नवंबर 2018 तक बलात्कार के 5353 मामले दर्ज किये गये थे जबकि एक जनवरी 2019 से 20 नवंबर 2019 तक की अवधि में बलात्कार के 4926 मामले दर्ज हुए हैं। इस प्रकार पिछले साल की तुलना में इस साल इसी अवधि में बलात्कार के मामलों में कमी आई है। बच्चन ने सदन में बताया कि पिछले दो वर्षों (एक जनवरी 18 से 20 नवंबर 19 तक) में प्रदेश में अपहरण के 16,493 मामले दर्ज किये गये। गौरतलब है कि पिछले साल मध्य प्रदेश में भाजपा का शासन था जबकि दिसंबर 2018 से राज्य में कांग्रेस का शासन है और मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अपना एक साल पूरा किया है।

Source: Madhyapradesh