भोपाल
33 साल तक भोपाल गैस पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ने वाले को मरणोपरांत मध्य प्रदेश सरकार इंदिरा गांधी समाज सेवा पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के संयोजक अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जिसके तहत प्रशस्ति-पत्र और 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
33 साल तक भोपाल गैस पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ने वाले को मरणोपरांत मध्य प्रदेश सरकार इंदिरा गांधी समाज सेवा पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के संयोजक अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जिसके तहत प्रशस्ति-पत्र और 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
जब्बार 33 वर्षों तक गैस पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ते रहे। पिछले दिनों 15 नवंबर को ही उनका निधन हुआ था। बता दें कि सामाजिक न्याय और नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा राज्यस्तरीय इंदिरा गांधी समाज सेवा पुरस्कार दिया जाता है।
यह पुरस्कार प्रदेश की महिलाओं और बच्चों के कल्याण एवं विकास तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और नशाबंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को उनकी वैयक्तिक सेवा और योगदान को प्रोत्साहित करने तथा मान्यता देने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है।
Source: Madhyapradesh