IPL नीलामी- किस्मत देगी नाइटराइडर्स का साथ: मैककुलम

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की नीलामी गुरुवार को होनी है। दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नए मुख्च कोच को उम्मीद है कि किस्मत का ऊंठ उनकी टीम की तरफ करवट करके बैठेगा। मैककुलम ने कहा कि टीम ने नीलामी के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘ में खिलाड़ियों की नीलामी के लिए कोलकाता रवाना हो रहा हूं। कुछ ही दिनों में हमारी कोलकाता की टीम पूरी हो जाएगी। पर्दे के पीछे की सभी तरह की रणनीति और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।’

उन्होंने कहा, ‘नीलामी में कुछ किस्मत की भी जरूरत होगी उम्मीद है कि वह हमारी तरफ ही होगी।’ कोलकाता ने इस साल दिनेश कार्तिक, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, शुभमन गिल और लॉकी फर्ग्युसन को रिटेन किया है।

Source: Sports