भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में डॉ रमन आज करेंगे आमसभा

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 18 दिसम्बर को रायपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे व मोटर बाईक रैली में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 2 बजे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह पश्चिम विधानसभा के खमतराई में होटल पैराडाईज, श्रीनगर, तिलक नगर व भारतमाता चौक से कबीर चौक रामनगर पहुंचेंगे। जहां 3 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
रायुपर ग्रामीण विधानसभा में 4 बजे माना कैंप में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा उत्तर में 5 बजे मधुपिल्ले स्कूल मंडी गेट में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आरडीए कॉलोनी, जलगृह मार्ग, टिकरापारा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उत्तर विधानसभा में शाम 7 बजे शक्ति नगर चौक शंकर नगर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे।
इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नंदे साहू सहित पार्टी पदाधिकारी भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में शामिल होंगे।