सलमान खान ने फिर दिखाई दरियादिली, स्पॉट बॉय की यूं की मदद

सलमान खान की दरियादिली और नेकदिली के किस्से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं। वह अकसर चैरिटी भी करते रहते हैं और उनकी चैरिटी संस्था भी है। हाल ही में उन्होंने फिर से कुछ ऐसा किया, जिससे फैन्स का दिल खुशी से भर गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ के सेट पर काम करने वाले स्पॉट बॉय की मदद की। उन्होंने उनके बकाया पैसे दिलाए और सभी लोगों को दिल जीत लिया।

दरअसल फिल्म की लगातार शूटिंग और शेड्यूल की वजह से दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों को पैसे नहीं मिल पाए थे। इनमें स्पॉट बॉय तक शामिल थे। सलमान को जैसे ही यह बात पता चली उन्होंने बिना देर लगाए सबसे पहले उनके बकाया पैसे क्लियर कराए और उन्हें दिए। इस वाकये के बाद सोशल मीडिया पर सलमान की वाहवाही हो रही है।

इन दिनों सलमान ‘दबंग 3’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म इस शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, माही गिल, सई मांजरेकर, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद और अरबाज खान के अलावा कई और कलाकार हैं। इस फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी हैं, जो कि एक विलन के रोल में हैं। इस फिल्म के अलावा सलमान ‘राधे: इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड’ में भी नजर आएंगे, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है। इसे प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं।

Source: Entertainment