इसलिए नीना गुप्ता ने कर दिया अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' को बाय-बाय

हाल ही में ‘बधाई हो’ ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने ‘फ्रॉक का शॉक’ वाले पोस्ट से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। जहां अपनी शानदार तस्वीरें और मजेदार कैप्शन की वजह से नीना अक्सर चर्चा में रहती हैं, वहीं इस बार प्रफेशनल वजह से वह चर्चा में है।

60 साल की ऐक्ट्रेस नीना को रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार की मां का रोल निभाना था। इस फिल्म में नीना के आने की खबर इस साल के शुरुआत में ही आ चुकी थी। अब जो खबरें सुनने को मिल रही हैं, उनमें कहा जा रहा है कि नीना ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया है।

खबरों की मानें तो नीना ने इसलिए फिल्म से अपनी राहें जुदा कर लीं क्योकि उनका रोल स्टोरीलाइन पर फिट नहीं है। ऐसा लग रहा है कि नीना नहीं बल्कि मेकर्स को ही यह रोल फिट नहीं लग रहा। इस बारे में बातें करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि वह अब ‘सूर्यवंशी’ का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें नहीं बल्कि मेकर्स को ऐसा लग रहा था कि उनका किरदार फिल्म में फिट नहीं है और इसलिए उन्होंने इसे हटा दिया।

यहां तक कि नीना ने कुछ दिनों तक शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन निर्देशक शेट्टी को लगा कि उनका पार्ट कहानी पर फिट नहीं बैठ रहा। इसके बाद नीना को बताया गया कि उनका किरदार बदला जाएगा। चूंकि फिल्म अक्षय और कटरीना कैफ को लेकर है तो नीना ने रोहित की मुश्किलों को समझते हुए इस फिल्म को छोड़ने का फैसला कर लिया। बता दें कि अजय देवगन और रणवीर सिंह का ‘सूर्यवंशी’ में स्पेशल एपिसोड होगा। फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज़ हो रही है।

Source: Entertainment