सारा और जान्हवी से तुलना पर यह बोलीं अनन्या पांडे

बॉलिवुड स्टार किड्स सारा अली खान, और फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन चर्चा रहते हैं। इसके अलावा सभी अपने काम को लेकर और सोशल मीडिया पर ऐक्टिव होने के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। जान्हवी कपूर और ने एक ही साल में अपना बॉलिवुड डेब्यू किया था। वहीं, अनन्या पांडे ने इस साल फिल्मी दुनिया में कदम रखा है।

तीनों ऐक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। आए दिन तीनों के बीच तुलना की बाते होती रहती हैं। हाल ही में अनन्या पांडे ने सारा अली खान और जान्हवी कपूर से तुलना पर खुलकर बात की।

अनन्या पांडे ने कहा कि कॉम्पिटिशन की भावना होना अच्छी बात है। उन्होंने बताया कि जब हम सभी तो उनके बीच सबकुछ नॉर्मल रहता है। ऐक्ट्रेस ने कहा कि वह सारा अली खान के साथ स्कूल में पढ़ी हैं और जान्हवी कपूर बचपन से जानती हैं। हम सभी पुराने दोस्त हैं और एक इंडस्ट्री में साथ काम करते हैं। इसके साथ ही कहा कि यहां हर कोई अपनी जगह पर अच्छा काम कर रहा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे इस समय अपनी दूसरी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी हैं। इसके अलावा वह ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आएंगी।

Source: Entertainment