रायपुर , छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली से इसकी आधिकारिक घोषणा की गई, जिसके बाद से पूरे प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है। रविवार को रायपुर कलेक्टर डॉ. बसवराजू एस. ने संवाददाता सम्मेलन में चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी साझा की।
कलेक्टन ने जानकारी दी कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 12 नवम्बर को होगा, जिसमें 18 सीटों के लिए मतदान किए जाएंगे। वहीं 20 नवम्बर को दूसरे शेष 72 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। पहले चरण की अधिसूचना 16 अक्टूबर को लगेगी। वहीं दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 26 अक्टूबर को प्रकाशित होगी।
डॉ. बसवराजू ने बताया कि पहले चरण के लिए नामांकन 23 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन 2 नवम्बर तक भरे जाएंगे। पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 अक्टूबर को होगी, वहीं दूसरे चरण के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 03 नवम्बर को होगी। पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 27 अक्टूबर तक होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 05 नवम्बर तक होगी।
कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। प्रत्येक मतदान गबूथ में यथासंभव पिंक बूथ स्थापित किया जाएगा। इलेक्ट्रिॉनिक ट्रांसफर ऑफ पोस्टल बैलेट सेवा मतदाताओं को जारी किया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से क्रियाशील सिविजिल सुविधा समाधान सभी मोबाईल एप निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के बाद ही क्रियाशील होंगे।
कलेक्टर ने जानकारी दी कि रायपुर जिले के विधानसभाओं में ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले 1200 से अधिक वाले 19 और शहरी क्षेत्र में 1200 से अधिक वाले 22 मतदान केन्द्रों को चिन्हांकित किया गया था। इसके अलावा रायपुर जिले में 17 सहायक मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्ताव निर्वाचन आयेग को भेजा गया है।
रायपुर जिले में कुल 16 लाख 44 हजार 9 सौ 70 मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख 38 हजार 9 सौ 67 पुरुष, 8 लाख 5 हजार 6 सौ 46 महिला और 260 तृतीय लिंग मतदाता हैं। जिले में कुल 1847 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें से 774 ग्रामीण और 1073 शहरी क्षेत्र में हैं। जिले में स्थित 169 संवेदनशील और 03 मतदान केन्द्र क्रिटिकल की श्रेणी के हैं। 167 संवेदनश्ील मतदान केन्द्रों को 75 प्रतिशत से कम मतदान हुए हैं। और जो 03 मतदान क्रिटिकल की श्रेणी में हैं इनमें एक ही दल के प्रत्याशी को 90 प्रतिशत से ज्यादा मत मिले थे।