राहुल का सेंचुरी सेलिब्रेशन, बोले राज ही रहने दो

विशाखापत्तनम
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ने विशाखापत्तनम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में शानदार शतक लगाया। बुधवार को राहुल ने 102 रनों की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी थी। सेंचुरी बनाने के बाद एक अलग ही अंदाज में सेलिब्रेशन किया। राहुल ने अपने दोनों कानों में उंगलियां डालकर आंख बंद करके खड़े हो गए। हालांकि इसके पीछे का राज क्या है यह बताने से राहुल ने परहेज किया। भारत ने राहुल और रोहित की सेंचुरी (159) और श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी की मदद से 5 विकेट पर 387 रनों का बड़ा स्कोर बनाया।

राहुल ने भारत की पारी समाप्त होने के बाद कहा, ‘मुझे टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। यहां मैं बहुत कम्फर्टेबल महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि यहां मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकता हूं।’

देखें स्कोरकार्ड-

राहुल ने शतक बनाने के बाद अलग तरह से सेलिब्रेट किया। उन्होंने आंखें बंद कीं और दोनों कानों में उंगलियां डाल लीं। उन्होंने अपने सेलिब्रेशन पर कहा कि इसे राज ही रहने दीजिए।

रोहित के साथ अपनी 227 रनों की ओपनिंग साझेदारी पर उन्होंने कहा कि शुरुआत में हमने तीन-चार ओवरों तक खुद को टाइम दिया। इसके बाद हमें समझ आया कि इस विकेट पर अच्छा स्कोर क्या होगा और उस हिसाब से हमने अपनी पारी को संवारना शुरू किया। राहुल ने कहा, ‘हमेशा ऐसा नहीं होता कि हम दोनों ही पहली ही गेंद से आक्रमण शुरू कर दें। आज मेरे दिन था और किस्मत ने मेरा साथ दिया।’

Source: Sports