झारखंड: आखिरी चरण की वोटिंग, प्रमुख बातें

रांची
झारखंड विधानसभा के आम चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। इस चरण में 6 जिलों की 16 सीटों पर कुल 237 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो जाएगी। सोमवार, 23 दिसंबर को मतगणना होगी। उसी दिन राज्य की सत्ता का भविष्य तय हो जाएगा। आइए पांचवें चरण के मतदान से जुड़ी प्रमुख बातों पर डालते हैं एक नजर…

16 विधानसभा सीटें
राजमहल, बोरियो, लिट्टीपाड़ा, सारठ, पाकुड़, शिकारीपाड़ा, नाला, जामा, गोड्डा, जामताड़ा, बरहेट, दुमका, जरमुंडी, महगामा, महेशपुर और पोड़ैयाहाट

प्रत्याशी
कुल 237 प्रत्याशियों में पुरुष की संख्या 208 जबकि महिलाओं की संख्या 29

जरमुंडी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी हैं जबकि पोड़ैयाहाट सीट पर सबसे कम 8 प्रत्याशी

पढ़ें:

Source: National