नागरिकता कानून के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। वामपंथी दलों ने आज भारत बंद बुलाया है और इसका समर्थन कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी दलों ने किया है। इस बीच कांग्रेस को घेरने के लिए बीजेपी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के 2003 में राज्यसभा में दिए बयान का विडियो लेकर आई है। विडियो में मनमोहन सिंह बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर हिंसा के शिकार हुए शरणार्थियों के लिए सरकार को सहानुभूतिपूर्ण रवैया रखने का सुझाव दे रहे हैं।
नेता विपक्ष रहते मनमोहन के विडियो से बीजेपी का पलटवार
2003 में केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार थी। उस वक्त राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह सदन में नेता विपक्ष थे। सदन में मौजूद तत्कालीन उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को संबोधित करते हुए सिंह कहते हैं, ‘मैं शरणार्थियों के संकट को आपके सामने रखना चाहता हूं। बंटवारे के बाद हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर नागरिकों का उत्पीड़न किया गया। अगर ये प्रताड़ित लोग हमारे देश में शरण के लिए पहुंचते हैं तो इन्हें शरण देना हमारा नैतिक दायित्व है। इन लोगों को शरण देने के लिए हमारा व्यवहार उदारपूर्ण होना चाहिए। मैं गंभीरता से नागरिकता संशोधन विधेयक की ओर डेप्युटी पीएम का ध्यान इस ओर दिलाना चाहता हूं।’
विपक्षी दलों के भारत बंद के जवाब में बीजेपी का विडियो गेम
कांग्रेस धार्मिक आधार पर शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए केंद्र सरकार पर हमलावर है। अन्य विपक्षी दल भी कर रहे हैं। ऐसे वक्त में पूर्व पीएम का राज्यसभा में दिए बयान को बीजेपी निकाल लाई है। अब मनमोहन सिंह के इस बयान पर राजनीतिक घमासान होना तय माना जा रहा है। बीजेपी ने इस विडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पिन भी किया है।
बिहार से कर्नाटक तक नागरिकता कानून का विरोध
नागरिकता कानून का विरोध आज देश के कई हिस्सों में हो रहा है। लेफ्ट विंग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बंद का आह्वान किया है। बिहार के दरभंगा और पटना में ट्रेनें रोकी गईं। दिल्ली में भी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया है। दूसरी तरफ बेंगलुरु में भी जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में भी प्रदर्शन को लेकर धारा 144 पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई है।
Source: National