बता दें कि इस रैली में शामिल होने के लिए फरहान ने ट्विटर के जरिए लोगों से अपील की थी। उन्होंने कहा था कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
भारी संख्या में लोग अगस्त क्रांति मैदान में पहुंच चुके हैं, जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
फिल्म स्टार्स के अलावा भारी संख्या में लोग भी नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। प्रदर्शन रैली में मौजूद फरहान अख्तर ने कहा कि किसी चीज के खिलाफ आवाज उठाना लोकतांत्रिक अधिकार है। लोग अब आवाज उठा रहे हैं और मैं उनके समर्थन में हूं। मेरा ऐसा मानना है कि जो कुछ भी हो रहा है उसमें कहीं न कहीं थोड़ा-बहुत पक्षपात तो है।’
ऐक्ट्रेस दिया मिर्जा इस प्रदर्शन रैली में शामिल नहीं हो सकीं। उन्होंने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी और कहा, ‘तबीयत खराब होने की वजह से मैं आज #MumbaiAgainstCAA में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने में असमर्थ हूं। लेकिन मैं हर एक शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी के साथ हूं जो अपने साथी भारतीयों के साथ एकजुटता से खड़ा है। हमारा लोकतंत्र हमेशा हमें एक साथ रखे।’
वहीं शबाना आजमी भी इस प्रदर्शन रैली में शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि उन्होंने एक विडियो मेसेज के जरिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में रैली में शामिल होने की अपील की थी और कहा था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें।
वहीं फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने बॉलिवुड हस्तियों से अपील की है कि वे इस विरोध प्रदर्शन को एक सिलेब्रिटी मार्च न बनाएं। उन्होंने ट्वीट किया:
Source: Entertainment