श्रीराम लागू को याद करते हुए माधुरी दीक्षित ने भी एक ट्वीट किया। बस फर्क सिर्फ इतना था कि वह थोड़ा लेट हो गईं। बस फिर क्या था इसी बात पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
माधुरी ने ट्वीट किया था, ‘अभी-अभी दिग्गज ऐक्टर श्रीराम लागू जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
पढ़ें:
माधुरी के इस ट्वीट पर जहां कुछ लोगों ने श्रीराम लागू के प्रति अपना दुख जाहिर किया तो वहीं कुछ ने माधुरी के लेट पोस्ट करने को लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘3 दिन बाद’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ तो सुनाई दिया’। कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने लेट पोस्ट को लेकर माधुरी की बुरी तरह खिंचाई कर दी और कहा कि वह बहुत स्लो हैं।
बता दें कि श्रीराम लागू कुछ दिनों से बीमार थे, जिसके बाद उन्हें पुणे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका 17 दिसंबर को निधन हो गया था। वह 92 वर्ष के थे। उन्होंने ‘घरौंदा’, ‘लावारिस’, ‘हेराफेरी’, और ‘एक दिन अचानक’ जैसी यादगार फिल्में कीं। वहीं बात करें माधुरी के प्रफेशनल फ्रंट की, तो उन्हें हाल ही में एक डांस रिऐलिटी शो जज करते हुए देखा गया था, जबकि उनकी पिछली फिल्म इसी साल आई ‘टोटल धमाल’ थी।
Source: Entertainment