ब्लैक और पिंक बिकीनी में नजर आईं नुसरत भरूचा, शेयर किया जेट स्‍कीइंग विडियो

ऐक्‍ट्रेस इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘ड्रीम गर्ल’ की सक्‍सेस को इंजॉय कर रही हैं। फिल्‍म में वह आयुष्‍मान खुराना के ऑपोजिट नजर आई थीं और उनकी केमिस्‍ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ और ‘प्‍यार का पंचनामा’ जैसी फिल्‍मों से मशहूर हुईं नुसरत इंटरनेट सेंसेशन भी हैं। वह फैंस को अपनी स्‍टनिंग पिक्‍चर्स, बीच के फोटोशूट्स और मजेदार बीटीएस विडियोज के जरिए ट्रीट देती रहती हैं।

हाल ही में उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक विडियो और एक फोटो शेयर किया जिसमें वह जेट स्‍कीइंग करती नजर आ रही हैं। नुसरत यहां ब्लैक और पिंक बिकीनी में दिख रही हैं। पोस्‍ट शेयर करते हुए ऐक्‍ट्रेस ने कैप्‍शन दिया, ‘जस्‍ट जेट-स्‍कीइंग थ्रू लाइफ! आइ वॉन्‍ट टू गो बैक नाउ!’

कुछ दिनों पहले नुसरत ने मालदीव्‍स से अपनी कुछ हॉट तस्‍वीरें शेयर की थीं जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत अब राजकुमार राव के साथ हंसल मेहता की फिल्‍म ‘छलांग’ में नजर आएंगी। फिल्‍म 31 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: Entertainment