मध्यप्रदेश के 11 जिलों में सीएए के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन, 43 जिलों में लगाई गई निषेधाज्ञा

भोपाल, 19 दिसंबर (भाषा) संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश के 11 जिलों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए। वहीं, सीएए एवं एनआरसी पर देश में हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर कांग्रेस नीत मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 52 जिलों में से 43 जिलों में निषेधाज्ञा लागू की है। मध्यप्रदेश पुलिस स्टेट सिच्युएशन रूम के इंस्पेक्टर हर्मन लाकडा ने बताया कि राज्य सरकार ने एहतियाती तौर पर प्रदेश के 43 जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। उन्होंने कहा, ‘‘जिन 11 जिलों में सीएए एवं एनआसी के विरोध में प्रदर्शन हुए, उनमें भोपाल, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, सिवनी, ग्वालियर, बैतूल, रतलाम, बड़वानी, सागर एवं उज्जैन शामिल हैं। इन जिलों में प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे।’’ लाकडा ने बताया, ‘‘प्रदेश के नौ जिलों में धारा 144 नहीं लगाई गई है। इनमें गुना, शिवपुरी, अलीराजपुर, बैतूल, धार, होशंगाबाद, डिंडोर, टीकमगए़ एवं निवाड़ी जिले शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में बुधवार को धारा 144 लगाई गई थी, जबकि अन्य में बृहस्पतिवार सुबह को लगाई गई है।

Source: Madhyapradesh