मैक्सवेल: गुरुवार को बरसा धन, आज बरसे रन

नई दिल्ली
मानसिक तनाव से उबरने के लिए छुट्टियों पर गए ने मैदान पर लौटते ही अपना दम दिखा दिया है। गुरुवार को आईपीएल ऑक्शन के लिए मैक्सवेल पर जमकर पैसों की बारिश भी हुई और शनिवार को इस खिलाड़ी ने बिग बैश में अपना बल्ला चलाकर यह बता दिया कि आखिर उनपर क्यों 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। मैक्सवेल इस सीजन के ऑकशन में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

बिग बैश लीग के इस सीजन में पहली बार खेलने उतरे मैक्सवेल ने 39 गेंदों में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के भी जमाए। मैक्सवेल की इस ‘बल्ले बल्ले’ पर उनकी आईपीएल टीम ने भी खुशी जाहिर की है।

मानसिक तनाव के चलते छुट्टियों पर गए मैक्सवेल के लिए ब्रेक से वापसी के बाद यह पहला मौका है, जब वह किसी प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में खेल रहे हैं। मैक्सवेल मेलबर्न स्टार के कप्तान भी हैं। उनकी इस कप्तानी पारी के दम पर मेलबर्न स्टार ने यहां ब्रिसबेन हीट को 168 रन की चुनौती दी थी। लेकिन इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी हीट की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना पाई और 22 रन से वह मैच हार गई।

मैक्सवेल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैक्सवेल की इस शानदार पारी पर उन्हें गुरुवार को अपने टीम में खरीदने वाली किंग्स XI पंजाब ने भी उनकी इस पारी की तारीफ में ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में किंग्स ने लिखा, ‘बिग शो’ द्वारा एक बिग शो! बीबीएल में मैक्सवेल अपनी टीम की कप्तानी करते हुए अपने घातक अंदाज में अपना बेस्ट दे रहे थे।

Source: Sports