इतना ही नहीं, रंगोली ने मैगज़ीन को चैलेंज भी किया कि वह लिस्ट में शामिल किसी एक सिलेब्रिटी की इनकम भी साबित करके दिखा दे। रंगोली ने एक साथ कई ट्वीट किए।
उन्होंने लिखा, ‘यह मैगज़ीन एक नंबर की फ्रॉड है। मैं उसे खुलेआम चैलेंज करती हूं कि लिस्ट में शामिल किए गए एक भी सिलेब्रिटी की कमाई को वह साबित करके दिखा दे। सब पीआर है। पोल में कंगना की जो इनकम दिखाई गई है, उससे कहीं ज्यादा तो वह टैक्स ही भर देती हैं। हमें दिखाओ कि किसने कितना टैक्स भरा। आप लोगों की कमाई का अंदाजा किस आधार पर लगाते हैं? प्लीज जवाब दें।’
रंगोली ने आगे लिखा, ‘खुद कंगना को भी नहीं पता कि इस साल उन्होंने कितनी कमाई की। यह जानकारी सिर्फ उनके अकाउंड डिपार्टमेंट और मेरे पास है। हम ही उन्हें यह सारी जानकारी देते हैं। वह जानकारी गुप्त रखी जाती है। अभी तो यह फाइनैंशल इयर खत्म भी नहीं हुआ है और सिर्फ अडवांस टैक्स ही भरा गया है। लेकिन अभी से इन जर्नलिस्ट ने ऐसे दिखाना शुरू कर दिया है जैसे कि उनके पास पूरी इंडस्ट्री के अकाउंट का ऐक्सेस हो।’
पढ़ें:
बता दें कि इंटरनैशनल मैगज़ीन ने अपनी टॉप 100 सिलेब्रिटी लिस्ट का पैमाना अनुमानित कमाई, फेम और सोशल मीडिया पॉप्युलैरिटी को रखा था। इस लिस्ट में जहां पहला स्थान क्रिकेटर विराट कोहली, तो दूसरा अक्षय कुमार जबकि सलमान खान को तीसरा स्थान मिला। वहीं आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण पहली बार इस लिस्ट में टॉप 10 में शामिल होने में कामयाब रहीं। टॉप 10 में शाहरुख खान और रणवीर सिंह का भी नाम है।
Source: Entertainment