बिलाईगढ़ (भानु प्रताप साहू)–100 किलो गांजा की तस्करी कर रहे दंपत्ती को बिलाईगढ़ पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दंपति उड़ीसा के रास्ते इको वाहन में विमल गुटखा के बैग में भरकर गांजा अपने ग्राम टुंड्रा ला रहे थे तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि दंपती द्वारा बड़ी खेप में गांजा समीपी राज्य से लाया जा रहा तब क्राइम ब्रांच एवं स्थानिय पुलिस की संयुक्त टीम ने घेरा बंदी कर समीप पेट्रोल पंप से धर दबोचा। गांजे की बाजारु कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है ज्ञात हो कि आरोपी धनसाय पटेल व संतरा पटेल टुण्ड्रा के निवासी है वही पुलिस सूत्रों के अनुसार धनसाय पटेल वारंटी है जो 2 साल से फरार चल रहा था है।