भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के हंगामे के बीच एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया। राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को विधायकों ने जमकर हंगामा किया।
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के हंगामे के बीच एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया। राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को विधायकों ने जमकर हंगामा किया।
विधानसभा में एक तरफ जहां विपक्ष का हंगामा चल रहा था, तो दूसरी तरफ मंदिर, नगर पालिका विधि, भू-राजस्व संहिता, जिला योजना समिति और नगर तथा ग्राम निवेश आदि संशोधित विधेयक पारित किए गए। बीजेपी विधायकों ने पोषण आहार व्यवस्था फिर से ठेकेदारों के हाथों में सौंपने, अतिथि विद्वानों को गुमराह करने, किसानों का कर्ज माफ करने सहित कई आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
उन्होंने आसंदी के सामने जाकर हंगामा किया। उसके बाद सदन से बहिर्गमन किया गया। बीजेपी विधायक फिर आसंदी के सामने जमा हो गए और नारेबाजी करते रहे। इसी दौरान विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
Source: Madhyapradesh