जबलपुर में हिंसक प्रदर्शन : भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर किया हमला

इंदौर, 20 दिसंबर (भाषा) नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के कारण शुक्रवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाये जाने के बाद भाजपा ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधा। जबलपुर के हिंसक प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि सूबे में सत्तारूढ़ कांग्रेस उन तत्वों के साथ शामिल है जो सीएए को लेकर लोगों को भड़काकर जान-बूझकर माहौल खराब करना चाहते हैं।” सिंह, लोकसभा में जबलपुर क्षेत्र की नुमाइंदगी करते हैं। उन्होंने कहा, ” किसी व्यक्ति को देश की नागरिकता देना या न देना केंद्र सरकार का विषय है। लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमनलाथ लोगों में भ्रम फैलाने के लिये कह रहे हैं कि वह सूबे में सीएए लागू नहीं होने देंगे। हकीकत में प्रदेश सरकार के पास सीएए को लागू होने से रोकने का कोई अधिकार ही नहीं है।” भाजपा सांसद ने एक सवाल पर कहा, “हमने एनआरसी के मुद्दे पर कदम पीछे नहीं खींचे हैं। फिलहाल हम सीएए की बात कर रहे हैं। जब एनआरसी का प्रश्न हमारे सामने आयेगा, तब हम उसका उत्तर देंगे।” सिंह, सीएए के समर्थन में भाजपा के रविवार को यहां आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिये आये थे। इस कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे।

Source: Madhyapradesh