राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद ने शनिवार को मांग की कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को यह बात साफ करनी चाहिए कि देश भर में एनआरसी लागू किया जाएगा या नहीं?’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह सवाल नड्डा के मध्य प्रदेश दौरे की पूर्व संध्या पर दागा है। के कार्यकारी अध्यक्ष संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में पार्टी के इंदौर में कल रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दिग्विजय ने कहा, ‘देश में एनआरसी लागू होने का मतलब यह है कि सभी लोगों को खुद को भारतीय नागरिक साबित करने के लिए अपने पुरखों के जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल में पढ़ने के प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज इकट्ठे करने होंगे। आप समझ सकते हैं कि इतने पुराने प्रमाणपत्र कोई व्यक्ति कैसे जुटा पाएगा?’ सीएए पर आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘केंद्र सरकार के पास नागरिकता देने का अधिकार पहले से था। ऐसे में सीएए की जरूरत ही नहीं थी।’
उन्होंने एनआरसी और सीएए के खिलाफ देश भर में जारी हिंसक प्रदर्शनों पर चिंता जताते हुए कहा, ‘हम हिंसा के हमेशा विरोधी रहे हैं और हिंसक घटनाओं को रोकने का सतत प्रयास होना चाहिए। हमें महात्मा गांधी के बताये अहिंसक रास्ते पर चलकर अपनी बात कहनी चाहिए।’ दिग्विजय ने कहा कि देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एनआरसी लागू करने से इनकार कर दिया है। इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं।
Source: Madhyapradesh