हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में जबलपुर में पुलिस ने 35 लोगों को किया गिरफ्तार

जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA) और एनआरसी के खिलाफ किए गए हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में पुलिस ने 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम को हिंसा की घटनाओं के बाद शहर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया है।

जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया, ‘कल शाम पथराव करने के आरोप में पुलिस ने 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। पत्थरबाजी में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर है।’ उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की रात को आधारताल पुलिस थाना क्षेत्र में दो और इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है।

एसपी अमित सिंह ने बताया कि शहर के गोहलपुर और हनुमानताल पुलिस थानों के सभी इलाकों में जबकि कोतवाली और आधारताल पुलिस थानों के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। एसपी ने बताया कि शहर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में स्थिति की समीक्षा की जा रही है।

Source: Madhyapradesh