भोपाल
मुरैना जिले के जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बनवारीलाल शर्मा का लंबी बीमारी के बाद भोपाल के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह गले के कैंसर से पीड़ित थे और काफी समय से भोपाल के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शर्मा 61 वर्ष के थे और पहली बार विधायक बने थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।
मुरैना जिले के जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बनवारीलाल शर्मा का लंबी बीमारी के बाद भोपाल के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह गले के कैंसर से पीड़ित थे और काफी समय से भोपाल के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शर्मा 61 वर्ष के थे और पहली बार विधायक बने थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।
बनवारीलाल शर्मा का अंतिम संस्कार मुरैना जिले में उनके पैतृक गांव जैलथाप में किया जाएगा। बनवारीलाल शर्मा ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन माने जाते थे। पिछले दिनों उनकी नातिन की शादी में मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए थे। बनवारीलाल के निधन से मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक सीट कम हो गई है।
पिछले दिनों झाबुआ उपचुनाव जीतकर कांग्रेस विधानसभा में पूर्ण बहुमत में आ गई थी लेकिन अब बनवारी लाल के निधन से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सीटें 114 रह गई हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बनवारीलाल शर्मा ने मुरैना की जौरा सीट से बीएसपी उम्मीदवार को हराया था। बनवारीलाल को 56,187 वोट मिले थे।
समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
Source: Madhyapradesh