बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)पाली नगर के हृदय स्थल में विराजी आदिशक्ति माता बिरासनी मंदिर में शारदीय नवरात्र पर्व को मनाए जाने को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। आगामी 10 अक्टूबर से आरंभ होने वाले शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर के माता बिरासनी मंदिर प्रांगण में मंदिर की साफ-सफाई रंग रोगन विद्युत व्यवस्था पेयजल व्यवस्था मुंडन कर्ण छेदन स्थल व्यवस्था कलश गृह व्यवस्था आदि की तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बताया गया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे 9 दिन तक माता बिरासनी के दरबार में नवरात्र पर्व के दौरान विविध आयोजन किए जाएंगे। 10 अक्टूबर को सुबह मंदिर प्रबंध संचालन समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर माल सिंह के द्वारा माँ
बिरासिनी की पूजा अर्चना कर घट स्थापना के बाद कलश स्थापना का क्रम आरंभ किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक माता बिरासनी मंदिर प्रांगण में कलश स्थापना को लेकर के तमाम व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। गौरतलब है कि माता बिरासनी मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान भक्तों के द्वारा स्थापित किए जाने वाले मन्नत कलश आजीवन जवारे घी कलश 15 हजार रुपये,आजीवन जवारे तेल कलश 8 हजार 1सौ रुपये, जवारा कलश 50 रुपये, जवारा ज्योति तेल कलश 3 सौ 50 रुपये,जवारा ज्योति कलश 7 सौ रुपये दर निर्धारित किए गए हैं। प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के मुताबिक नवरात्र पर्व के दौरान माता बिरासनी का श्रृंगार करने के लिए शस्ठि एवं अष्टमी को 5 सौ 51 रुपये की राशि भक्तों से लेकर माता का श्रृंगार कराया जाएगा। बताया गया है कि शारदीय नवरात्र का विशाल जवारा जुलूस 18 अक्टूबर को शाम 4 बजे से मंदिर प्रांगण से आरंभ होगा जो पूरे नगर का भ्रमण कर स्थानी प्राचीन सगरा तालाब में विसर्जित किया जाएगा।