बाल मेला में बच्चों ने लिया आनंद,सेंट जोसेफ स्कूल में हुआ भव्य आयोजन

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में संचालित सेंट जोसेफ आवासीय विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बृहद बाल मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे संस्था के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा और हुनर का प्रदर्शन कर सभी का मनमोह लिया। इस दौरान बच्चो व विद्यालय परिवार के द्वारा लाजवाब स्वादिष्ट व्यंजन के स्टाल भी लगाए गए जिसका उपस्थित आगन्तुको ने स्वाद भी लिया। उल्लेखनीय है कि सेंट जोसेफ विद्यालय उमरिया जिले का प्रमुख शिक्षा संस्थान के नाम से जाना जाता है जहाँ पढ़ाई के अलावा छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न कार्यक्रम समय समय पर किये जाते है। गौरतलब है कि संस्था के संचालक सेवेस्टियन जार्ज ने नगर के सभी गणमान्य नागरिकों समाजसेवियों अधिकारियों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया था जो कार्यक्रम की सराहना की।