ODI में 3000 रन, होप बने सबसे तेज कैरेबियाई

कटक
वेस्ट इंडीज के शैइ होप ने रविवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए। वह सबसे कम मैचों में यहां पहुंचने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। हालांकि वेस्ट इंडीज की ओर से वह सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं।

होप ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में कटक के बाराबती स्टेडियम में यह मुकाम हासिल किया।

होप ने मैच में 5 चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली। पारी के 20वें ओवर में मोहम्मद शमी ने उन्हें पविलियन भेजा। होप ने अपनी 67वीं ODI पारी पारी में यह मुकाम हासिल किया

साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम वनडे इंटरनैशनल में सबसे कम पारियों में यहां पहुंचने का रेकॉर्ड है। उन्होंने 57 पारियों में ODI में 3000 रन पूरे किए थे। पाकिस्तान के बाबर आजम ने 68 और वेस्ट इंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने 69 पारियां लीं।

Source: Sports