पैरिस
200 साल में पहली बार का आयोजन नहीं करेगा, इसकी वजह साल की शुरुआत में इसमें लगी भीषण आग है जिसके कारण भारी नुकसान झेलना पड़ा था। चर्च के प्रवक्ता एंड्रे फिनोट ने रविवार को बताया कि 1803 के बाद पहली बार 850 साल पुराने इस कैथरडल में मास का आयोजन नहीं किया जाएगा।
200 साल में पहली बार का आयोजन नहीं करेगा, इसकी वजह साल की शुरुआत में इसमें लगी भीषण आग है जिसके कारण भारी नुकसान झेलना पड़ा था। चर्च के प्रवक्ता एंड्रे फिनोट ने रविवार को बताया कि 1803 के बाद पहली बार 850 साल पुराने इस कैथरडल में मास का आयोजन नहीं किया जाएगा।
यूनिस्कों के वैश्विक धरोहरों में से एक इस कैथरडल में अप्रैल में आग लग गई थी जिससे इसको काफी नुकसान झेलना पड़ा था। पिछले 200 सालों से यह क्रिसमस के मौके पर खुला रहा है, उस वक्त भी जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजियों ने कब्जा कर लिया था। फ्रांसीसी अभियोजकों ने जून में कहा था कि आग लगने की वजह सिगरेट का जलना या शॉर्ट सर्किट हो कता है।
अधिकारियों ने कहा कि इसमें लापरवाही हुई हो सकती है और घटना की जांच शुरू की गई है। बता दें कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 13वीं शताब्दी के इस लैंडमार्क कैथरडल को अगले 5 साल में दोबारा बनाने का संकल्प लिया है।
Source: International