वॉइस ऑफ सेलिब्रिटी के आयोजक चंदना चौधरी के प्रयासों की तारीफ की अभिनेता अखिलेश पांडे ने

रायपुर ,स्वर सुगंधा म्यूजिक एकेडमी के तत्वाधान में वॉइस ऑफ सेलिब्रिटी 2019 का आयोजन किया गया लखीराम सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बहुत से शहरों से प्रतिभागियों ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों ने बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया और निर्णायक गणों को अपने प्रदर्शन से संशय में डाल दिया इस आयोजन के लिए अभिनेता अखिलेश पांडे ने कार्यक्रम के आयोजक चंदना चौधरी व रमन चौधरी के प्रयासों की तारीफ की और कहा कि ऐसे लोग ही छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को निखार सकते हैं और उन्हें सही मंच तक पहुंचा सकते हैं साथ ही साथ उन्होंने प्रतियोगियों के अभिभावकों का भी अभिवादन किया और कहा कि यह प्रतियोगी उनके अभिभावकों के द्वारा किए गए त्याग का परिणाम है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंगकर्मी मनीष दत्त रहे इनके अलावा विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे अलकेश लकड़े रमाकांत शर्मा सुनीता शर्मा माया लकड़े डॉक्टर ओम मखीजा आदि उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को तीन वर्गों में आयोजित किया गया शिशु वर्ग में शौर्य तिवारी प्रथम कृष्णा व राज द्वितीय सिद्धांत पटनायक तृतीय पूजा सूर्यवंशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया कनिष्ठ वर्ग में सचिता श्रीवास्तव प्रथम श्रद्धा मंडल द्वितीय भीमा बंजारे तृतीय पूर्वा श्रीवास्तव करण कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया वरिष्ठ वर्ग में जीशान सिद्दीकी प्रथम एम एस घोष द्वितीय सौरव चक्रवर्ती तृतीय शंभूनाथ गोप को सांत्वना पुरस्कार दिया गया वही सचिता श्रीवास्तव का चयन द गोल्डन वॉइस ऑफ 2019 के लिए किया गया निर्णायक की भूमिका में सुप्रिया श्री एस भारतीयन अल्पना राय रहे