एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग कश्यप के ट्विटर पर फॉलोवर 5 लाख से घटकर महज 76 हजार रह गए। इस डायरेक्टर ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ट्विटर इंडिया ने मेरे फॉलोअर्स काफी कम कर दिए हैं।’
यह भी पढ़ेंः
इसलिए छोड़ दिया था ट्विटर
बता दें कि अनुराग कश्यप ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर वापसी की है। करीब 4 महीने पहले उन्होंने ट्विटर छोड़ दिया था। तब उन्होंने कहा था, ‘जब आपके पैरंट्स को कॉल आने लगें, आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकी मिलने लगे तब आपको पता चल जाता है कि कोई बात नहीं करना चाहता। ऐसे मौके पर तार्किक बनने की कोई जरूरत नहीं है। ठग ही शासन करेंगे और ठगी जिंदगी जीने का नया तरीका होगा। आप सभी के खुश रहने और सफल होने की कामना करता हूं। यह मेरा लास्ट ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। जब मैं बिना डर के अपने मन की बात कह ही नहीं सकता तो मैं बिल्कुल भी नहीं बोलना पसंद करूंगा।’
Source: Entertainment