आबकारी विभाग में भारी भर्राशाही

रिश्वतखोर और त्याग पत्र स्वीकृत अधिकारी को बना दिया उड़नदस्ता प्रभारी।

शराब डिस्लरियों में राजनीतिक अभिकर्ता नियुक्त करने की मांग।

चुनाव आयोग को ज्ञापन सौपेगा जोगी कांग्रेस।

रायपुर , जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायाक ने छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी विभाग के द्वारा आचार संहिता के बाद चुनाव को मद्देनजर रखते हुए उड़नदस्ता गठन करने एवं अधिकारियों के तबादलों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विश्वस्तसुत्रो के अनुसार विभाग ने एक एैसे अधिकारी को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया है जिन पर रिश्वतखोरी का मामला न्यायालय में लंबित है इसके अतिरिक्त एक ऐसे अधिकारी को भी उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है जिसने पहले ही अपने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया है और उसका त्याग पत्र भी स्वीकार हो चुका है। बावजूद इसके उपरोक्त अधिकारी द्वय को प्रभारी नियुक्त करना समझ से परे है ? इसके अतिरिक्त विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि आचार संहिता के बाद जिन अधिकारियों के तबादले की बात की जा रही है उनका तबादला पहले ही अगस्त माह में ही कर दिया गया है फिर आखिर आचार संहिता के बाद तबादले की बात क्यों की जा रही है ? यह भी समझ से परे है ? प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा चुनाव को प्रभावित करने में शराब बहुत बड़ा फैक्टर होता है और इसका दुरूपयोग करते हुए चुनाव को प्रभावित किया जाता है ऐसे में विभाग के द्वारा नियम के विपरीत गठित उड़नदस्ता और पारित तबदला आदेश निष्पक्ष चुनाव में एक प्रश्न चिन्ह लगा रहा है ? नायक ने कहा आबकारी उड़नदस्ता को सिर्फ छत्तीसगढ़ की सीमाओं में नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के सभी शराब डिस्लरियों मंे भी प्रमुख रूप से गस्त करनी चाहिए। प्रवक्ता नायक ने कहा जिस प्रकार निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ में चुनाव के दौरान राजनीतिक दल के प्रत्याशियों के अभिकर्ता नियुक्त किये जाते है उसी प्रकार प्रदेश के सभी शराब डिस्लरियों में चुनाव काल तक राजनीतिक दल के अधिकृत प्रतिनिधियों की भी ड्यूटी लगाई जानी चाहिए जिससे कि मदिरा परिवहन पर नजर रखी जा सके। इस संबंध में जोगी कांग्रेस ने जल्द ही चुनाव आयोग के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।