रायपुर : चुनाव को लेकर कांग्रेस में स्क्रीनिंग कमेटी की अहम् बैठक आज दिल्ली में चल रही है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, चरणदास महंत सहित सभी बड़े नेता मौजूद रहे. इस बैठक में चुनाव के लिए प्राप्त नामो की स्क्रूटनी कर एक सूचि बनाई जा रही है, इसी सूचि को लेकर 12 अक्तूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी जिसके बाद प्रदेश की सीटो पर उमिद्वारो के नामो को फाइनलकिया जायेगा और सूचि जारी की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में हो रही बैठक में प्रदेश से प्राप्त सूचि को लेकर बैठक हो रही है, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सूचि में युवा कांग्रेस से टिकेट की उम्मीदवारी कर रहे लोगो के नाम को हटा दिया गया था, जिसे बाद में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने हस्तक्षेप कर पैनल में जुद्वाया। इस पैनल में रायपुर की सीटो पर पश्चिम से विपिन मिश्रा, दक्षिण से अनीस मिर्जा और उत्तर से अजीत कुकरेजा के नामो पर भी चर्चा हो रही है. इस नामो पर हो रही चर्चा ने एलक बार फिर साफ़ कर दिया है की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने जो युवा चेहरे की बात कही थी उसे मूर्त रूप मिल रहा है.