गांगुली ने लिखा, ‘अश्विन के नाम इस दशक में सबसे ज्यादा इंटरनैशनल विकेट, दमदार प्रदर्शन। एक बात महसूस की, कई बार चीजें ध्यान में नहीं आ पातीं। सुपर।’
इस दशक में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन टॉप पर होने के साथ एकमात्र भारतीय हैं। उनके नाम इस दशक में 564 इंटरनैशनल विकेट रहे। वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (535 विकेट) जबकि तीसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड (525) हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यू जीलैंड के टिम साउदी (472) और पांचवें नंबर पर ट्रेंट बोल्ड (458) हैं।
साल 2010 में इंटरनैशनल डेब्यू करने वाले अश्विन की गिनती दिग्गज गेंदबाजों में की जाती है। हालांकि वह भारत की वनडे और टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह 50, 100, 150, 200, 250, 300 और 350 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं।
अश्विन 2017 में आखिरी वनडे इंटरनैशनल मैच खेले थे। उन्होंने हाल में रणजी ट्रोफी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अभी तक 70 टेस्ट, 111 वनडे और 46 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 362, वनडे में 150 और टी20 इंटरनैशनल में 52 विकेट हैं।
Source: Sports