क्रिसमस से लेकर CAA और NRC पर राखी सावंत ने बनाए टिकटॉक विडियो, हुए वायरल

अपने बोल्ड और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से अपने टिकटॉक विडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी हर बात शेयर करने वाली राखी ने हाल ही में नागरिकता कानून से लेकर एनआरसी, क्रिसमस और पीएम मोदी पर टिकटॉक विडियो बनाए जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

इन विडियोज को राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है:

इसके अलावा राखी ने फैन्स को क्रिसमस की बधाई भी थी। उन्होंने सेंटा बनकर एक विडियो पोस्ट किया और सबको विश किया।

बता दें कि राखी कुछ दिन पहले अपनी शादी को लेकर चर्चा में आई थीं। उन्होंने इस साल जुलाई में गुपचुप तरीके से एक एनआरआई से शादी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर कीं। लेकिन कभी भी अपने पति की तस्वीर नहीं दिखाई। उसके बाद से राखी सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने क्रिसमस के लिए अपना मेकओवर भी कराया। राखी ने अब शॉर्ट हेयरकट अपना लिया है, जो उनपर खूब फब रहा है।

डांसर, मॉडल और ऐक्ट्रेस रहीं राखी सावंत ने हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम किया। वह ‘बिग बॉस’ सीजन 1 का भी हिस्सा रही थीं। इसके अलावा 2014 के लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए राखी ने राष्ट्रीय आम पार्टी नाम की अपनी एक राजनीतिक पार्टी भी बनाई थी। आजकल वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं।

Source: Entertainment