शांति और भाईचारा हो-सैफ अली खान
सैफ अली खान ने कहा, ‘अगर मुझे सैंटा से कोई विश मांगने का मौका मिले, तो मैं उससे यही दुआ मांगूंगा कि इस धरती को अमन, चैन, एकता और भाइचारे से नवाजे। क्रिसमस के मौके पर इससे बेहतर दुआ और क्या होगी।’
खूब हंसी-खूब खुशी-कृति खरबंदा
हाल ही में फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में नजर आईं ऐक्ट्रेस कृति खरबंदा ने कहा, ‘सैंटा से विश मांगना हो, तो चाहूंगी कि पर्सनली तो वह मुझे थोड़ा और ज्यादा आत्मविश्वास दे। मुझमें अभी भी आत्मविश्वास है, पर मैं इससे बेहतर होना चाहूंगी। इसके अलावा, आने वाला साल बहुत ही ज्यादा सफलता लाए, जिसमें खूब सारा प्यार हो, खूब सारी हंसी और खुशी हो। मैं यह दुआ मेरे अपनों और सभी के लिए करूंगी। सभी के लिए आना वाला साल हंसी और खुशी भरा हो।’
संतुष्टि और सेहत भरी जिंदगी-पुलकित सम्राट
पुलकित सम्राट की ख्वाहिश है, ‘मैं सैंटा से अपने लिए कुछ नहीं मांगना चाहूंगा, बल्कि मैं मेरे जो कुछ गिने-चुने अपने करीबी लोग हैं, उनके लिए संतुष्टि और सेहत भरी जिंदगी की कामना करूंगा। यह मेरे लिए बहुत अहम है। मेरी दुआ है कि वे सब खुशहाल और सेहतमंद रहें।’
मॉम के साथ मने क्रिसमस-इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज अपनी मॉम के साथ क्रिसमस मनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘क्रिसमस मेरे लिए बहुत ही इमोशनल कर देने वाला फेस्टिवल है। मेरा बेस्ट क्रिसमस गोवा का था, जब हम गोवा में शिफ्ट ही हुए थे। मेरी मां ने पूरा घर लाइट्स से जगमगा दिया था। हर तरफ सिर्फ लाइट्स ही लाइट्स थीं। हर तरफ क्रिसमस की मिठाइयों की महक भरी थी। मैं सुबह चार बजे ही उठ गई, ये देखने के लिए कि क्रिसमस ट्री पर कितने गिफ्ट्स हैं और सबसे बड़ा वाला कौन सा है? मैं बहुत एक्साइटेड थी, वह बहुत ही कमाल का अनुभव था। मैं चाहती हूं कि मैं उस दौर को दोबारा जी पाऊं। वैसे मैं क्रिसमस पर अपनी मॉम और डैड को मिलने जा रही हूं, क्योंकि उनके बिना क्रिसमस त्योहार जैसा लगता ही नहीं है। मैं चाहती हूं कि सैंटा सभी को खुश रखें, सभी की ख्वाहिशें पूरी करें।’
लोगों की संवेदनाएं बदल जाएं-अरशद वारसी
वहीं अरशद वारसी ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस बार कोई जादू हो और लोगों की संवेदनाएं बदल जाएं। बकौल अरशद वारसी, ‘अगर मुझे सैंटा से एक विश मांगनी हो, तो मैं चाहूंगा कि वह जादू की छड़ी घुमाएं और लोगों की संवेदनाएं बदल जाएं। लोग दूसरों के प्रति ज्यादा संवेदनशील बन जाएं। अगर ऐसा हो जाए, तो बहुत मजा आएगा। मैं अपने लिए उनसे कुछ नहीं मांगना चाहता, क्योंकि मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। हां, अगर मांगना ही हो, तो मैं चाहूंगा कि मेरा 15 किलो वजन कम हो जाए या मैं खूब खाऊं, लेकिन मेरा वजन न बढ़े।’
लोगों में अकल आए-सूरज पंचोली
ऐक्टर सूरज पंचोली ने कहा, ‘इस क्रिसमस पर मुझे सैंटा से एक विश मांगने को मिले, तो मैं कहूंगा कि लोगों में थोड़ी अकल भरे। आज के दौर में यह बहुत जरूरी है। मुझे लगता है कि हम लोग कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं, उसके बारे में ठीक से सही दिशा में सोचने की जरूरत है, तो सैंटा ही लोगों को वह अकल दें।’
दोस्त-यार खुश रहें-इमरान हाशमी
इमरान हाशमी तो चाहते हैं कि दोस्त-यार हमेशा खुश रहें। उन्होंने कहा, ‘वैसे तो जब मैं आठ साल का था, तब मेरा यह भ्रम टूट गया था कि सैंटा वाकई होता है। मुझे पता है कि यूं तो सैंटा होता नहीं है, लेकिन अगर मुझे कोई विश मांगनी ही हो, तो मैं यही मांगूंगा कि हर कोई खुश रहे। मेरे दोस्त-परिवारवाले, सबकी जिंदगी खुशहाल हो। हर किसी को खुशी मिले। अच्छा काम चले।’
ऐक्शन फिल्म करने को मिले-अदा शर्मा
अदा शर्मा ने कहा, ‘मेरी विश है कि मुझे एक सोलो ऐक्शन फिल्म करने का मौका मिले। जैसे हॉलिवुड में लारा क्राफ्ट थी, वैसी फिल्म। मैं अपनी फिल्म कमांडो में भावना रेड्डी का रोल करती हूं, जो वह सब करती है, जो लारा क्राफ्ट करती है। इसलिए, मैं एक फीमेल ऐक्शन मूवी करना चाहती हूं।’
Source: Entertainment