पोप ने क्रिसमस पर दिया बिना शर्त प्रेम का संदेश

पोप फ्रांसिस देश के 1.3 अरब कैथलिक लोगों के लिए बुधवार को क्रिसमस के मौके पर बिना शर्त प्रेम के संदेश के साथ सामने आए। उन्होंने क्रिसमस संदेश जारी करते हुए कहा, ‘भगवान हम सभी को प्रेम करते हैं, हममें से जो सबसे बुरा है उससे भी।’ वेटिकन में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आधी रात में होने वाली बिशप की सभा के लिए एकत्र हुए लोगों को उन्होंने संदेश दिया।

के आरोपों के बीच पोप ने दिया प्रेम का संदेश
अपने अनुयायियों के लिए संदेश जारी करते हुए पोप ने कहा, ‘आपके विचार भले ही विकृत हो गए हों, आपने भले ही चीजों को बुरी तरह गड़बड़ कर दिया हो, लेकिन ईश्वर अब भी आपसे प्रेम करते हैं।’ पोप ने बिना किसी शर्त के प्रेम पर जोर ऐसे साल में दिया जा रहा है जिसमें पोप रोमन कैथलिक चर्च में बच्चों के यौन उत्पीड़न को लेकर साधी गई चुप्पी को तोड़ने के लिए आगे आए हैं। यह चर्च दुनिया भर के पादरियों द्वारा यौन उत्पीड़न की खबरों और वरिष्ठ पादरियों द्वारा इनपर पर्दा डालने के आरोपों को लेकर सुर्खियों में रहा।

पोप फ्रांसिस ने इसी महीने गोपनीयता का नियम हटाया
इस महीने की शुरुआत में पोप फ्रांसिस ने उस गोपनीयता नियम को हटा दिया था जिसके बारे में आलोचकों का कहना है कि वह पादरियों और पीड़ितों को उत्पीड़न की शिकायत करने से रोकता था। साथ ही यौन उत्पीड़न की जानकारी रखने वालों को इसकी खबर अपने वरिष्ठों को देना अनिवार्य बनाने वाले ऐतिहासिक कदम उठाया। फ्रांसिस बुधवार दोपहर को सेंट पीटर्स स्कॉयर के सामने एक सभा को संबोधित करेंगे।

Source: International