सपना चौधरी मस्त होकर कर रही थीं डांस और मम्मी लगीं डांटने

नई दिल्ली: सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर इस धमाकेदार अंदाज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है कि उन्हें टक्कर देना बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हीरोइनें के लिए भी मुश्किल लगता है. भोजपुरी पंजाबी हरियाणवी सिनेमा समेत बॉलीवुड और टेलीविजन पर सपना चौधरी ने ऐसा कहर बरपाया है कि उनके फैन्स उनके वीडियो का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. सपना चौधरी का वीडियो चाहे नया हो या पुराना, वह उसे वायरल करने से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही कुछ सपना चौधरी के नए वीडियो के साथ भी है, जिसमें डांस करने के लिए उनकी ऑनस्क्रीन मम्मी उन्हें डांट लगा रही हैं.

सपना चौधरी इस वीडियो में अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर जमकर डांस करती नजर आती हैं. लेकिन तभी उनकी मम्मी आती है और कहती है कि सारे दिन डांस ही करती रहेगी. शाम में लड़के वाले तुझे देखने आ रहे हैं. सपना चौधरी कहती हैं कि जिन्हें मुझे ले जाना होगा वे यूं ले जाएंगे. ये सपना चौधरी के वीडियो का सीन है, लेकिन इसमें उनका हरियाणवी अंदाज तो वाकई कमाल है.