रायपुर : ओडिशा और उससे लगे तटीय क्षेत्रो में तबाही मचने के बाद तितली तूफ़ान छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया है. तितली तूफान का असर उत्तरी छत्तीसगढ़ में ज्यादा देखने को मिल रहा है जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आगामी 24 घंटे के लिए जारी इस अलर्ट में बस्तर, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़ और जशपुर में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ प्रकाश खरे ने बताया कि तितली तूफान ओड़िशा के तट को पार कर जमीनी सतह पर उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में इसका असर शुक्रवार शाम तक ही रहने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में तितली नामक तूफान सक्रिय हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक ये तूफान ओडिशा के समुद्री तट से पश्चिम बंगाल की दिशा में आगे बढ़ रहा है. हालांकि फिलहाल कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन संपूर्ण प्रदेश में बादल घिरे होने, बूंदाबांदी, मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग दुवारा जारी किया गया है.