'भूतनी' ममता राम से डरती हैं: BJP नेता

बांकुड़ा
की उपाध्‍यक्ष राजकुमार केसरी ने राज्‍य की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी की नेता को एक ऐसी ‘भूतनी’ करार दिया है जो भगवान राम से डरती हैं। केसरी ने बांकुड़ा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली में यह बात कही। बता दें कि सीएए के समर्थन में बीजेपी राज्‍य के अलग-अलग हिस्‍सों में रैली कर रही है।

केसरी ने कहा, ‘उनके (ममता बनर्जी) पास गौरव नहीं है और उनके अंदर मुख्‍यमंत्री बनने के लिए योग्‍यता नहीं है। वह एक भूतनी हैं जो जब भी राम का नाम सुनती हैं तो कार से बाहर आ जाती हैं और लोगों को चुनौती देती हैं। भूतनी (ममता) भगवान राम से डरती हैं।’ गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी पिछले कुछ दिनों से लगातार सीएए के समर्थन में रैलियां कर ममता बनर्जी पर हमले कर रही है।

आग से नहीं खेले बीजेपी: ममता
इससे पहले ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि जब तक सीएए को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी को ‘आग से नहीं खेलने’ को लेकर आगाह करते हुए कहा कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बीजेपी पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘किसी से डरे नहीं। मैं बीजेपी को आगाह कर रही हूं कि वह आग से नहीं खेले।’ ममता ने आरोप लगाया कि सीएए के खिलाफ बोल रहे छात्रों को बीजेपी धमकी दे रही है। ममता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर आप सबका पीछा करेंगे तो आप कैसे टिकेंगे।?” उन्होंने बीजेपी को ‘वाशिंग मशीन’ बताते हुए कटाक्ष किया कि इस पार्टी में शामिल होकर सभी दाग धुल जाते हैं।

Source: National