Good Newwz Box Office Collection: वीकेंड पर जोरदार रही 'गुड न्यूज' की कमाई

अक्षय कुमार, , और दिलजीत दोसांझ की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ” की धमाकेदार ओपनिंग के बाद जोरदार कमाई जारी है। पहले दो दिन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने के बाद रविवार को भी इसके बिजनस में बढ़ोतरी देखी गई है। रविवार को फिल्म की कमाई में 20 पर्सेंट का इजाफा देखा गया।

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने लगभग 25-26 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह कुल मिलाकर फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 64-65 करोड़ रुपयों का बिजनस किया है। छुट्टियों का मौसम है और न्यू इयर आ रहा है, ऐसे में फिल्म के बिजनस में और ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ रुपयों की और शनिवार को 21-22 करोड़ रुपयों के आसपास कमाई की थी। फिल्म का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है और इसे करण जौहर ने प्रड्यूस किया है। ‘गुड न्यूज’ के बाद ‘बच्चन पांडे’, ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी बम’ और ‘बेल बॉटम’ में नजर आएंगे। करीना की बात करें तो वह ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘तख्त’ में नजर आएंगी जबकि कियारा ‘भूल भुलैया 2’, ‘लक्ष्मी बम’ और ‘शेरशाह’ में नजर आएंगी।

Source: Entertainment