ऑस्ट्रेलिया में दिल्ली का कुछ उल्टा हुआ है। यहां (दिल्ली) सुप्रीम कोर्ट के बैन के बावजूद लोगों ने पटाखे फोड़े थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने पटाखों पर बैन की मांग की जिसे प्रशासन ने ठुकरा दिया। दरअसल, सिडनी में नए साल के जश्न पर आतिशबाजी का जबरदस्त कार्यक्रम होता है। लोगों ने मांग की थी कि इसबार यह कार्यक्रम न किया जाए और इसमें लगनेवाले करोड़ों रुपयों से आग और सूखे से तबाही का शिकार लोगों की मदद की जाए। लेकिन ऐसा नहीं होगा।
सिडनी की आतिशबाजी बैन करने के लिए चेंज.ओरजी पर 2 लाख 60 हजार लोगों ने साइन किए थे। लेकिन अधिकारियों ने साफ कहा कि शो जरूर होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इसपर हर साल 4.5 मिलियन डॉलर खर्च करता है। यह भारतीय रुपयों में 32 करोड़ से ज्यादा होता है। लोग चाहते थे यह पैसा लोगों की मदद में लगाया जाए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगी थी, लोग चाहते थे कि उस पैसे से आग को बुझाने में लगे स्वंयसेवी लोगों की या फिर सूखा झेल रहे किसानों की मदद हो।
कैंपेन में कहा गया था कि हवा में वैसे ही बहुत धुआं है। ऐसा सिडनी और दूसरे शहरों के जंगलों में लगी आग की वजह से हुआ था। पिटीशन में आगे बाकी शहरों से भी पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की गई थी।
इसपर अधिकारी ने कहा कि उन्हें लोगों की चिंता की कद्र है लेकिन सेलिब्रेशन को कैंसल करने से बहुत ज्यादा मदद नहीं हो पाएगी। सिडनी सिटी काउंसिल की तरफ से आगे कहा गया कि उन्होंने आग और सूखे से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पहले ही 3 करोड़ के करीब रुपये रेड क्रॉस राहत कोष फंड में दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी शो को नहीं रोके जाने की बात कही। टीवी पर दिखाए जानेवाली इस आतिशबाजी शो के बारे में पीएम ने कहा कि शो को करके वह दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि हम किसी संकट से कितनी जल्दी बाहर आ सकते हैं।
Source: International