खाद्य सचिव ने धान उपार्जन केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

कल्लूबंजारी उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश

रायपुर, खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड के अर्जुनी, छुरिया एवं कल्लूबंजारी धान उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। डॉ. सिंह ने महाराष्ट्र सीमा से लगे कल्लूबंजारी चेक पोस्ट बेरियर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने धान उपर्जान केन्द्रों में बारदानों के भौतिक सत्यापन तथा खरीदे जा रहे धान की गुणवŸाा पर विशेष ध्यान देेने के निर्देश दिए। खाद्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से चर्चा की। किसानों द्वारा बताई गई समस्याओं का उचित समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। खाद्य सचिव ने धान उपार्जन केन्द्रों में धान की ढेरी, विभिन्न पंजियों, नये और पुराने बारदानों की उपलब्धता और किसानों को भुगतान की स्थिति की भी जानकारी ली।
खाद्य सचिव ने कल्लूबंजारी धान उपार्जन केन्द्र में धान के बोरे बिखरे होने के संबंध में नोडल अधिकारी से पूछने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिलने और धान उपार्जन केन्द्र का प्रतिदिन निरीक्षण नहीं करने की शिकायत पर नोडल अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति प्रबंधक और नोडल अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि बारदानों की सही तरीके से स्टेकिंग की जाए। सचिव डॉ. सिंह को कल्लूबंजारी धान उपार्जन केन्द्र के अंतर्गत दुर्रे बंजारी के किसान श्रीमती गायत्री बाई गोंड़ ने अपनी खेती की जमीन का रकबा कम दर्ज होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके 5 एकड़ खेती जो संशोधन के बाद ढ़ाई एकड़ हो गया है। डॉ. सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए नोडल अधिकारी को तत्काल जांच करने के निर्देश दिए। सचिव डॉ. सिंह ने महाराष्ट्र सीमा से लगे कल्लूबंजारी चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां संधारित पंजी की बारिकी से जांच की और वहां गुजरने वाले वाहनों की एन्ट्री की भी जांच की। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि चेक पोस्ट के कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें और प्रत्येक वाहन की कड़ाई से जांच करें। जिन वाहनों में गड़बड़ी की आशंका हो, उनकी सघन जांच की जाय। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक, खाद्य विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला विपणन अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।