मलाइका और अर्जुन ने कुछ इस अंदाज में मनाया न्यू इयर

बॉलिवुड में चर्चित कपल में से एक और अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं। अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते को लेकर काफी खबरें आती रही हैं। अर्जुन ने मलाइका के साथ उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए रिलेशनशिप को स्वीकारा। इस समय यह कपल अपने करीबी दोस्तो के साथ गोवा में न्यू इयर सेलिब्रेट कर रहा है। मलाइका अरोड़ा ने अपने न्यू इयर सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है।

अपने फिटनेस को लेकर फेमस मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यू सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अर्जुन कपूर को किस करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ‘सन, स्टार, लाइट, हैपीनेस…2020’

मलाइका अरोड़ा की अर्जुन कपूर के साथ की तस्वीर पर अर्जुन की आंटी और संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने कॉमेंट किया। मलाइका ने एक न्यू इयर सेलिबेशन की दोस्तों के साथ की एक तस्वीर और शेयर की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, ‘हैपी न्यू इयर’

अर्जुन कपूर ने वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अलावा संजय दत्त और कृति सनोन भी नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई।

Source: Entertainment