अक्षय कुमार, , और दिलजीत दोसांझ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ” की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है। फिल्म ने 31 दिसंबर को भी शानदार कमाई करते हुए 15.50 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है। अब फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कुछ ही दूर है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 93.50 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है। अभी 1 जनवरी को फिल्म की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि इस हफ्ते में फिल्म का बिजनस 125 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकता है।
बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है और इसे करण जौहर ने प्रड्यूस किया है। ‘गुड न्यूज’ के बाद ‘बच्चन पांडे’, ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी बम’ और ‘बेल बॉटम’ में नजर आएंगे। करीना की बात करें तो वह ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘तख्त’ में नजर आएंगी जबकि कियारा ‘भूल भुलैया 2’, ‘लक्ष्मी बम’ और ‘शेरशाह’ में नजर आएंगी।
Source: Entertainment