एक इंटरव्यू में राजकुमार ने इस साल का जिक्र करते हुए कहा, ‘फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’, अलग तरह के दर्शकों के लिए थी, पर मैं फिल्में बॉक्स-ऑफिस के लिए नहीं करता। फिल्म की कहानी मुझे उत्साहित करनी चाहिए। इस फिल्म ने मुझे कुछ अलग परफॉर्म करने का अवसर दिया था और मुझे अपने रोल के लिए बहुत प्यार भी मिला।’
उनके फैंस के लिए अगले साल क्या लेकर आएगा उसकी चर्चा में राज ने कहा, ‘मैं हंसल मेहता की फिल्म ‘छलांग’ में नजर आऊंगा जो इस साल की मेरी पहली फिल्म होगी, उसके बाद अनुराग बासु की ‘लूडो’, जाह्नवी कपूर के साथ ‘रूहीअफजा’ जो हॉरर-कॉमिडी जॉनर पर बेस्ड होगी और फिर करियर की पहली हॉलिवुड फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ जो रामिन बहरानी के निर्देशन में डायरेक्ट की गई है। मेरी सभी फिल्मों के किरदार एक-दूसरे से काफी अलग होंगे और हर किरदार से फैंस को सरप्राइज करने का प्लान है।’
Source: Entertainment