रायपुर, एक जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय मंे गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेम साय सिंह, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय, जगदलपुर के विधायक श्री रेखचंद जैन ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी उन्हें मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधि मण्डलों, नागरिकों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।