ऑस्ट्रेलिया-न्यू जीलैंड टेस्ट को प्रभावित कर सकती है धुंध

सिडनीन्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग के कारण ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के खेल में धुंध व्यवधान डाल सकती है। सिडनी के निवासियों के लिए हाल के सप्ताहों में वायु गुणवत्ता चिंता का विषय रहा है और शनिवार को यहां धुंध छाए रहने की संभावना है।

ऑस्ट्रेलिया में आग से इस सत्र में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है जबकि दो लापता है। इसके अलावा एक हजार से अधिक घर या इमारतें तबाह हो चुकी हैं। अपना अधिकतर समय सिडनी में बिताने वाले न्यू जीलैंड के आफ स्पिनर विल समरविले ने कहा कि जो लोग आग से पीड़ित हैं उनके लिए धुएं का मसला अप्रासंगिक है।

समरविले ने कहा, ‘यह भयावह और आहत करने वाला है और ऐसा लंबे समय से हो रहा है। मुझे नहीं पता कि इससे अधिक क्या कहना है। धुंध के कारण इस मैच के प्रभावित होने की बात की जा रही है लेकिन किसे परवाह है, लोग जिस परेशानी से गुजर रहे हैं उससे किसी चीज की तुलना नहीं की जा सकती है।’

Source: Sports