यह कपल एक क्रूज में दिख रहा है। हार्दिक ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- मैं तेरा, तू मेरी जाने, सारा हिंदुस्तान…। इसके साथ ही पंड्या ने सगाई की डेट 01-01-2020 बताया है। बता दें कि इससे पहले नए साल यानी की 2020 के पहले दिन हार्दिक ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करते हुए एक नाम दिया था।
उन्होंने नाताश स्टैनकोविक के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘साल की शुरुआत अपने फायरवर्क (पटाखा) के साथ कर रहा हूं।’ इसके कुछ ही घंटों बाद पंड्या ने सगाई की तस्वीर शेयर की। सगाई की तस्वीर देखकर लग रहा है कि दोनों किसी समंदर के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं।
वहीं नाताश ने एक रोमांटिक विडियो भी शेयर किया है, जिसमें समंदर के बीच क्रूज पर वह नाताश को फिल्मी अंदाज में प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। हार्दिक घुटनों पर बैठकर नाताश से शादी के लिए पूछते हैं, जिसका जवाब नाताश ‘हां’ में देती हैं।
Source: Sports