दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार को एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने फैंसी ड्रेस पहन रखी है। इसके अलावा उन्होंने अपने चेहरे पर मुंछें बनाई हुई हैं। वह काफी सीरियस नजर आ रही हैं।
बता दें कि इस समय दीपिका पादुकोण और फिल्म में उनके को-स्टार विक्रांत मेसी के साथ ‘छपाक’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ‘छपाक’ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। बता दें कि लक्ष्मी अग्रवाल एसिड अटैक को रोकने के लिए अभियान चला रही हैं। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजीः द अनसंग वॉरियर’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
ऐक्ट्रेस फिल्म ‘छपाक’ के अलावा कबीर खान के डायरेक्शन बनी फिल्म ’83’ में नजर आएंगी। वह इस फिल्म में अपने पति और ऐक्टर रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल प्ले करेंगी। बताते चलें कि फिल्म ’83’ में भारतीय क्रिकेट टीम के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने की कहानी दिखाई जाएगी।
Source: Entertainment