बिग बी के नाम से फेमस ने अपनी दमदार ऐक्टिंग के दम बॉलिवुड में अलग पहचान बनाई है। नए साल पर वेटरन ऐक्टर ने अपने ग्रैंडकिड्स के साथ की अनसीन पिक्चर को सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पिक्चर में अमिताभ बच्चन के साथ नव्या नवेली, अगस्त्य, आराध्या बच्चन और जया बच्चन नजर आ रही हैं।
अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीर शेयर की है। उसमें सभी ट्रडिशनल कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में बिग बी ने कैप्शन दिया, ‘वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव।’ बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने बॉलिवुड इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। अब, वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ, फिल्म ‘चेहरे’ में इमरान हाशमी के साथ और ‘गुलाबो सिताबो’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे।
Source: Entertainment